नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा के सालीचौका में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जन्म जयंती का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मनाया गया. इस दौरान रानी अवंतीबाई के चित्र पर फूल और तिलक लगाकर, दीप प्रज्वलित कर उनकी जयंती मनाई गई.
बता दें रानी अवंतीबाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थीं. वहीं वह 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुख्य आंदोलन की सूत्रधार थीं, 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे भारत के इतिहास में एक नई क्रांति आई थी.
वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्मदिन 16 अगस्त को मनाया जाता है, इसी दौरान आज स्थानीय रानी अवंति बाई स्म्रति चौक सालीचौका में मनाया गया. जिसमें अनुराग वर्मा ने रानी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर स्थानीय लोगों को मास्क भी बांटा गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई.