नरसिंहपुर। लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने का अलग तरीका निकाला है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ कर पहले उनके परिजनों को फोन कर उनके घूमने की वजह की जानकारी लेती है और फिर फोन पर ही उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने की समझाइश देती है.
वहीं अगर परिजनों से बात के बाद उनके घूमने की कोई वजह नहीं होती तो पुलिस उनका मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई करती है. बता दें कि जिले में दो दिन यानी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन रहता है. इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की इस मुहिम का लोग भी समर्थन कर रहे हैं.