नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का आज जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन संकल्प पर्व के रूप में मनाया है. गोटेगांव में उन्होंने आज के दिन अपने पिता का आर्शीवाद लिया और वृक्षारोपण किया. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल ने जन्मदिन के मौके पर अपने स्कूल जीवन से लेकर राजनैतिक मित्रों को अपने घर पर आमंत्रित कर उनसे संकल्प पर्व पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण कर पांच पौधे भी लगाए.
दमोह से बीजेपी सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बताया कि आने भावी पीढ़ी वृक्ष लगाकर अपना योगदान दे. उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम 5 पौधे जरुर लगाने चाहिए. यही हमारे आने वाली पीढ़ी को बहुमूल्य उपहार होगा और वृक्ष रुपी स्मृतियां आपकी आने वाली पीढ़ी को विरासत में मिलेंगी. हालांकि अपने जन्मदिन पर उन्होंने किसी भी राजनीतिक वक्तव्य देने से इंकार किया, लेकिन पर्यावरण संरक्षण का जो संदेश केंद्रीय एवं सांस्कृतिक मंत्री ने दिया है. वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.