रीवा: सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बोरवेल से पानी के साथ अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे और आग और तेज हो गई. ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी स्थिति को देखकर हैरान हो गई. हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस तरह बोरवेल से पानी और आग को एक साथ निकलता देख लोग हैरान हैं.
बोरवेल से एक साथ निकला पानी और आग
दरअसल, सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा गांव निवासी गिरीश शक्य अपने खेत में बोरिंग करवा रहे थे. काफी अंदर तक बोरिंग हो भी चुकी थी. लेकिन तभी ऐसी घटना हुई जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए कि, ये क्या हो रहा है. दरअसल, बोर से पानी के साथ आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई. पहले तो वहां मौजूद लोग इस अजीबोगरीब वाकये को देखकर घबरा गए, उन्हें समझ में नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. फिर उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटे और तेज हो गईं.
बैतूल में 23 आदिवासी परिवारों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
तंत्र-मंत्र के दम पर चलने लगती है मिट्टी की मूर्ति! लोग रह जाते हैं हैरान
बोर में मीथेन गैस के रिसाव की आशंका
जब ग्रामीणों से आग नहीं बुझी तो उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस भी वहां का नजारा देख हैरान हो गई. फिर ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि, "हमें सूचना मिली थी कि खड्डा गांव में एक बोरवेल पानी के साथ आग उगल रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आशंका है कि बोरवेल में मीथेन गैस का रिसाव हुआ होगा, जिसके कारण बोर से आग निकलने लगी."