नरसिंहपुर। गोटेगांव पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र आत्म निर्भर भारत को लेकर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने इस वैश्विक बीमारी में जो अभूतपूर्व साहसिक कदम उठाया है, वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है. पीएम ने 20 हजार करोड़ की राहत राशि दी है. इतनी बड़ी राशि आज तक के इतिहास में किसी भी देश ने किसी आपदा में राहत के तौर पर नहीं दी है.
प्रत्येक नागरिक की चिंता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस संक्रमण काल में देश के हर एक नागरिक की स्वास्थ्य के लिए फिक्रमंद है. प्रवासी मजदूरों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्हें तीन-तीन माह के राशन की व्यवस्था केंद्र सरकार ने कर दी है. आने वाली विषम परिस्थितियों में सरकार राहत का ऐलान करेगी, जो देश की जनता और जरूरतमंद तक समय पर पहुंचाई जाएगी.
मजदूरों के लिए हर संभव मदद
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, उन्हें घर लौटने के लिए पर्याप्त परिवहन की व्यवस्था की गई है. लगभग देश में 80 करोड़ लोग बीपीएल कार्ड धारी हैं, उनको 3 माह का राशन दिया गया है, बाकि बचे लोगों के बारे में भी सरकार सोच रही है.
आर्थिक पैकेज में क्षेत्र के लिए मदद
उद्योग धंधों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बंद हुए उद्योग धंधों को भारी नुकसान हुआ है. आर्थिक राहत पैकेज में इनके लिए भी मदद का एलान किया है. प्रधानमंत्री ने सुझावों के आधार पर इन परिस्थितियों से निपटने की योजना बनाई है. इसके अलावा हर तरह के उद्योग धंधे लिए अलग-अलग कार्य योजना बन रही है. राहत पैकेज में अलग-अलग सेक्टरों के लिए लाभकारी घोषणा हुई है, इसमें देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने का पूरा प्रयास किया गया है.
40 हजार करोड़ का बड़ा पैकेज
इस आर्थिक पैकेज के बाद देश के उद्योग धंधों, किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए 40 हजार करोड़ का ग्रांड पैकेज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने तैयार किया है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और आर्थिक तंगी से उबरने में देश की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि दूसरे मुल्कों की अपेक्षा भारत की स्थिति बेहतर है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति की वजह से आज इतनी बड़ी आबादी वाला देश आज एक आवाज के साथ राजनीति से हटकर एकसाथ खड़ा हुआ है.