नरसिंहपुर। गाडरवारा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बेरोजगार सम्मेलन और बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई. वहीं बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर युवा शहर भर में बैलगाड़ी के उपर घूमते नजर आए.
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लंगड़ी लूली सरकार है, हर वर्ग को धोखा देने का काम कर रही है, शर्म आनी चाहिए राहुल गांधी को जिन्होंने चुनाव के समय किसानों से मंच में कहा था कि 10 दिन में अगर किसानों का दो लाख कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे. कमलनाथ प्रदेश के बच्चों से गाय-भैंस चराने और बैंड बजाने का काम करा रही है और स्वयं के बेटे को संसद भवन भेज दिया है.