नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा की लापरवाहियों के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. नगर परिषद द्वारा शहर का कचरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे डाला जा रहा है. यह कचरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बता दें कि नगर परिषद द्वारा जिस जगह पर कचरा फेंका जा रहा है, वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आदिवासी छात्रावास और वॉटर फिल्टर प्लांट भी लगा हुआ है. इसी फिल्टर प्लांट से पूरे शहर को पानी सप्लाई होता है. नगर परिषद की यह लापरवाही लोगों के लिए बीमारियों को आमंत्रण दे रही है. वहीं मामले में प्रशासनिक अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं.