नरसिंहपुर। जिले में अचानक बारिश हो जाने से गोटेगांव कृषि उपज मंडी उपार्जन केंद्र में खुले में रखा अनाज भीग गया. किसानों ने आरोप लगाया है कि उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अनाज की सही समय पर तुलाई ना होने से उनका अनाज भीगा है. किसानों के हजारों क्विंटल अनाज का नुकसान हो गया है.
दरअसल किसान अपना अनाज खरीदी केंद्र लेकर पहुंचे थे, लेकिन अचानक बारिश हो जाने से उनका अनाज गीला हो गया. किसानों का आरोप है कि मंडी प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनका अनाज खराब हुआ है. मंडी प्रबंधक ने सही समय पर बारदाना उपलब्ध नहीं कराए और तुलाई में भी लेटलतीफी चलती रही.
किसान तीन दिन से उपार्जन केंद्र में रुके हुए हैं, लेकिन उनके अनाज की तुलाई नहीं हो रही है. वहीं मामले पर गोटेगांव SDM दिनेश तोमर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. प्रशासन किसानों का गीला अनाज खरीदेगा. इस साल गेहूं खरीदी के 100 केंद्र बनाए गए हैं, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.