ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर चालक कर रहे हैं गन्ने का परिवहन, हादसे का सबब बन सकते हैं ओवर लोड वाहन - Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले में ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर गन्ने का परिवहन करने हैं, जिसकी वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है.

Sugarcane transporting in Narsinghpur putting life at risk
जान को दाव पर लगा कर रहे गन्ने का परिवहन
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:38 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर गन्ने का परिवहन करते हैं. ऊंचाई चढ़ते वक्त ओवर लोड ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा उठ जाता है, जिसकी वजह से हमेसा हादसे की आशंका बनी रहती है. नरसिंहपुर- जबलपुर हाईवे में शेर बेलखेड़ी पुल पर ओवरलोड ट्राली में हो रहे गन्ने के परिवहन में तो ऐसी स्थिती बन जाती है, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा तक ऊपर उठ जाता है, इससे ट्रैक्टर चालक की जान को खतरा तो रहता ही है, राहगीरों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है.

जान को दाव पर लगा कर रहे गन्ने का परिवहन

मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह को दी गई, तो उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक ट्रैक्टर चला रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. इन ट्रैक्टर ट्रालीओं से गन्ने का परिवहन कई नाबालिगों से कराया जा रहा है. वहीं शेर बेलखेड़ी पुल पर बने अंधे मोड़ पर घाट ऊंची होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इसके अलावा अंधा मोड़ होने के कारण रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. लेकिन न तो ट्रैक्टर मालिकों को इससे कोई फर्क पड़ता न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

नरसिंहपुर। जिले में ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर गन्ने का परिवहन करते हैं. ऊंचाई चढ़ते वक्त ओवर लोड ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा उठ जाता है, जिसकी वजह से हमेसा हादसे की आशंका बनी रहती है. नरसिंहपुर- जबलपुर हाईवे में शेर बेलखेड़ी पुल पर ओवरलोड ट्राली में हो रहे गन्ने के परिवहन में तो ऐसी स्थिती बन जाती है, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा तक ऊपर उठ जाता है, इससे ट्रैक्टर चालक की जान को खतरा तो रहता ही है, राहगीरों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है.

जान को दाव पर लगा कर रहे गन्ने का परिवहन

मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह को दी गई, तो उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक ट्रैक्टर चला रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. इन ट्रैक्टर ट्रालीओं से गन्ने का परिवहन कई नाबालिगों से कराया जा रहा है. वहीं शेर बेलखेड़ी पुल पर बने अंधे मोड़ पर घाट ऊंची होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इसके अलावा अंधा मोड़ होने के कारण रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. लेकिन न तो ट्रैक्टर मालिकों को इससे कोई फर्क पड़ता न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

Intro:नरसिंहपुर जबलपुर मार्ग पर बने शेर बेलखेड़ी पुल से गन्ना गन्ना का परिवहन ट्रैक्टर ट्राली ओं से किया जा रहा है इसमें गन्ने को ओवरलोड भरकर गालियों में ट्रैक्टर से गन्ना फैक्ट्रियों तक ले जाया जाता है ओवरलोड प्राणियों के भरे होने से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठ जाता है और यहां से निकल रहे यात्रियों पर जान का खतरा मनाने लगता है Body:नरसिंहपुर जबलपुर मार्ग पर बने शेर बेलखेड़ी पुल से गन्ना गन्ना का परिवहन ट्रैक्टर ट्राली ओं से किया जा रहा है इसमें गन्ने को ओवरलोड भरकर ट्रालीओं में ट्रैक्टर से गन्ना फैक्ट्रियों तक ले जाया जाता है ओवरलोड ट्रालीओं के भरे होने से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठ जाता है और यहां से निकल रहे यात्रियों पर जान का खतरा मनाने लगता है और ट्रैक्टर चालक पर भी जान का खतरा रहता है लेकिन परिवहन करने वाले एन ट्रैक्टर ट्राली ओं के मालिकों को इसकी फिक्र नहीं है शेर बेलखेड़ी पुल पर बने अंधे मोड़ पर घाट ऊंचे होने के कारण ट्रैक्टर का आने का हिस्सा उड़ जाता है और वह जंप लेने लगता है जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं इन ट्रैक्टर ट्राली ओं से गन्ने का परिवहन कई नाबालिग भी ट्रैक्टर चलाकर कर रहे हैं अंधा मोड़ होने के कारण रास्ता खतरनाक हो जाता है और हादसे भी होने की संभावना बढ़ जाती है वहीं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर गुरु करण सिंह का कहना है कि यदि नाबालिक ट्रैक्टर चला रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बेहतर किया जाएगा

वाइट 01 गुरु करण सिंह पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय की वाइट मौजों से भेजी हैConclusion:इन ट्रैक्टर ट्राली ओं से गन्ने का परिवहन कई नाबालिग भी ट्रैक्टर चलाकर कर रहे हैं अंधा मोड़ होने के कारण रास्ता खतरनाक हो जाता है और हादसे भी होने की संभावना बढ़ जाती है वहीं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर गुरु करण सिंह का कहना है कि यदि नाबालिक ट्रैक्टर चला रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बेहतर किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.