नरसिंहपुर। जिले में आठ साल की नाबालिग के साथ बालात्कार और हत्या के मामले में अब तूल पकड़ने लगा है. एक हफ्ते गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इसको लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने तेंदूखेड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को विपक्ष उठाता है उस पर ही कुछ एक्शन लिया जाता है, वरना लीपापोती में प्रदेश सरकार लगी रहती है.
शिवराज सिंह को बड़ी-बड़ी बातें करना शोभा नहीं देता
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से सरकार प्रदेश में आई है, तब से चरस, गांजा और शराब जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. जो मामा अपनी भांजियों को नहीं बचा पा रहा, वह प्रदेश बचाने की बात कैसे कर सकता है. खरीद-फरोख्त कर उन्होंने सरकार बनाई है. प्रदेश का बुरा हाल है. तेंदूखेड़ा मामले पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिवराज सिंह को यहां आना चाहिए था और पीड़ित परिवार को सांत्वना देनी चाहिए थी. मामले की लीपापोती में सरकार और प्रशासन लगा है. इस मामले में जो ASI लीपापोती कर रहा था उसे बहुत देर बाद सस्पेंड किया गया. शिवराज सिंह को जब अपने प्रदेश की सुरक्षा करनी नहीं आती, तो दूसरे प्रदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करने का अधिकार भी नहीं है.
'नर्मदा मइया को खोखला कर रहे हैं'
वहीं, उन्होंने रेत के मामले में भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने नर्मदा मैया की बड़ी-बड़ी कसमें खाई थी. पर वही शिवराज की सरकार और प्रशासन के लोग मिलकर नर्मदा को खोखला कर रहे हैं. रेत माफिया सरकार के साथ मिलकर लूट खसोट में लगी है. गरीब आदमी जिसे अपने मकान बनाने हैं वह कैसे इतनी महंगी रेत में मकान बना पाएंगे सरकार फेल हो चुकी है.