नरसिंहपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर हम आपको ले चलते हैं नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम जहां घने जंगलों में प्राकृतिक वादियों में विराजमान है, मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता, जो अपने भक्तों को भोग और मोक्ष देने वाली हैं. यह धाम शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की तपोस्थली भी है.
भक्तों को भोग और मोक्ष देने वाली है मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर निश्चला समृद्ध पावन धाम है, जहां श्री राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता का मंदिर है जिसे परमहंसी गंगा आश्रम के नाम से जाना जाता है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा बनाए गए इस मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 18 वर्ष लग गए. वहीं इसकी विशाल संरचना की ऊंचाई के कारण कई किलोमीटर की दूरी से भी यह मंदिर देखा जा सकता है. वहीं यह जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष सरस्वती महाराज का ध्यान और पूजा स्थल भी है, झोतेश्वर का ये परमहंसी गंगा आश्रम है यहां उन्होंने बाल्यावस्था में तपस्या की थी.
मंदिर में चौसठ योगिनी माता विराजमान है. इनका एक साथ दर्शन करने का पुण्य लाभ प्राप्त होता है. नवरात्रि के पावन अवसर पर माता राजराजेश्वरी का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है, जिनके दिव्य दर्शन भक्तों को होते हैं. माता त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर अनूठा और आदित्य है ये मंदिर करीब 225 फीट ऊंचा है, जिसे तैयार करने में 17 से 18 साल लग गए थे. सन 1965 में इसका निर्माण शुरू हुआ था और 1985 में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
नवरात्र पर होती है विशेष कलश स्थापना
नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में यहां पर कलश स्थापना की जाती है, जिसे देखने के लिए जिले सहित बाहर के प्रदेशों के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और मां से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य करते हैं. मां राजराजेश्वरी का श्रृंगार, नवरात्रि में विशेष और खास होता है. वैसे तो हर मौसम के अनुरूप मां का श्रृंगार मनोहरी होता है लेकिन नवरात्रि में मां का श्रृंगार अलग ही दिखाई देता है, जो सिर्फ नवरात्रि में देखने को मिलता है.