नरसिंहपुर। तेंदुखेड़ा थाना क्षेत्र के महगुवातला गांव में तीन दिन पहले दामाद ने सास की हत्या कर दी थी, हत्या के दौरान पत्नी पर भी हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसके बाद आरोपी श्याम मेहरा घटनास्थल से फरार हो गया था. तेंदूखेड़ा पुलिस ने आरोपी दामाद को मोबाइल से मिली लोकेशन के आधार पर दमोहिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को भी जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.