नरसिंहपुर। अपने ससुराल में न रहना एक बेटी को काफी भारी पड़ गया. तेंदुखेड़ा तहसील के महगुवां गांव में अपने मायके में रह रही पत्नी के पति ने अपनी सास पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एक दिन पहले ही आरोपी ने दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक आरोपी शोभाराम मेहरा की पत्नी सकुन बाई ससुराल में न रहकर कुछ दिन पहले से अपने मायके महगुवां में रह रही थी. आरोपी शोभाराम नहीं चाहता था कि सकुन मायके में रहे. एक दिन पहले ही उसने सकुन को फोन पर धमकी दी, कि वो वापस आ जाए नहीं तो पत्नी के पूरे परिवार को नष्ट कर दूंगा.
कुल्हाड़ी से की हत्या, करीब रात 2 बजे दिया घटना को अंजाम
बीती रात करीब 2 बजे शोभाराम मेहरा महगुवां गांव पहुंचा और कुल्हाड़ी से सास श्याम बाई की गर्दन पर हमला किया. जिससे श्याम बाई की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दूसरा हमला अपनी पत्नी सकुन बाई पर किया जिस वजह से उसे हाथ में चोट आई है.
आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना जैसे ही सुबह पुलिस को मिली. तुरंत ही एसडीओपी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वहीं मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.