नरसिंहपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि जब राम मंदिर बनना है तो सरकार उसे नहीं बना सकती. क्योंकि सरकार धर्म निरपेक्ष होती हैं और धर्म धर्म निरपेक्ष सरकार मंदिर नहीं बना सकती. ऐसी स्थित में धर्माचार्य ही मंदिर बनाएंगे.
स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि जब पहले से धर्माचार्य का रामालय ट्रस्ट रजिस्टर है तो फिर राम मंदिर निर्माण कराने का हमारा दावा बनता है. उनका कहना है कि हमारे शिष्य और रामालय ट्रस्ट के सेक्रेटरी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी रामालय ट्रस्ट को सौंपने के लिए कहा है. अब हम प्रतिक्षा कर रहे है.
स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि हम नहीं चाहते है कि अयोध्या में सरकारी पैसों से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. क्योंकि सरकार सभी धर्म के लोगों से टैक्स वसूल करती है और सभी लोग राम भक्त नहीं है. इसके अवाला उनका कहना है कि सरकार के पास कई तरह से पैसे आते हैं जो इतने दूषित है कि उसे राम मंदिर निर्माण नहीं किया जा सकता.