नरसिंहपुर। जिले के करैली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कोदसा ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव पर जिला पंचायत ने निलंबन की कार्रवाई की है. रामगोपाल पटेल वर्तमान में ग्राम पंचायत बरमान कलां में पदस्थ है.
दरअसल कोदसा पंचायत के सचिव रहते राम गोपाल पटेल ने हैंडपंप कार्य में अनियमितता बरतते हुए निजी लोगों से काम कराया, जिसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के भार्गव ने सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर सचिव रामगोपाल पटेल तय दिनांक को मौजूद नहीं हुए और ना ही अपना जबाव भी प्रस्तुत किया. यहीं नहीं हेंडपंप खनन की राशि भी जमा नहीं की गई. जिसके चलते जिला पंचायत केके भार्गव ने सचिव ग्राम पंचायत सचिव बरमानकलां जनपद पंचायत करेली रामगोपाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
स्कूल शिक्षा विभाग में 70 लाख 64 हजार रुपये का गबन, दो निलंबित
राम गोपाल पटेल ने अपने पद पर रहते हुए दायित्वों और कर्तव्यों में लापरवाही और मनमानी की, उन पर म. प्र पंचायत सेवा आचरण अधिनियम 1998 के तहत शासकीय कार्यों में वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता को दोषी माना गया है.