नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में स्थित गंज प्राथमिक शाला में आचार्य रजनीश ओशो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी, उन्होंने देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ी है, जिनके हजारों विदेशी भक्त नगर और इस स्कूल में घूमने आते हैं. जहां आज भी स्कूल में ओशो की फोटो लगी है, लेकिन वर्तमान में स्कूल जर्जर अवस्था में है. कहीं छप्पर टूट रहा है तो कहीं दीवार में दरारे दिख रही हैं, जो स्कूल की दयनीयता को बताती है.
स्कूल नगर के बीचोबीच स्थित है, फिर भी इसके जीर्णोद्धार की किसी को सुध नहीं है. इस स्कूल में 114 बच्चे पढ़ाई कर रहे है. जहां चार शिक्षक पदस्थ हैं. वहीं सफाई कर्मचारी नहीं होने के चलते सफाई व्यवस्था पूर्णता ठप है. पीने के पानी के आसपास गन्दगी और शौचालय में गन्दगी चरम पर है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है. बारिश के पानी के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते गन्दा पानी भरा रहता है.