ETV Bharat / state

जर्जर हो चुका है वो स्कूल, जहां रजनीश ओशो ने ग्रहण की थी शिक्षा - School was in shabby condition

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के गंज प्राथमिक शाला में आचार्य रजनीश ओशो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की थी. जिस स्कूल में ओशो ने तालीम ली थी, वह जर्जर हो चुका है, लेकिन किसी को सुध नहीं है.

गाडरवारा के गंज प्राथमिक शाला जर्जर अवस्था में, नहीं ले रहा कोई सुध
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 6:33 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में स्थित गंज प्राथमिक शाला में आचार्य रजनीश ओशो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी, उन्होंने देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ी है, जिनके हजारों विदेशी भक्त नगर और इस स्कूल में घूमने आते हैं. जहां आज भी स्कूल में ओशो की फोटो लगी है, लेकिन वर्तमान में स्कूल जर्जर अवस्था में है. कहीं छप्पर टूट रहा है तो कहीं दीवार में दरारे दिख रही हैं, जो स्कूल की दयनीयता को बताती है.

गाडरवारा के गंज प्राथमिक शाला जर्जर अवस्था में, नहीं ले रहा कोई सुध

स्कूल नगर के बीचोबीच स्थित है, फिर भी इसके जीर्णोद्धार की किसी को सुध नहीं है. इस स्कूल में 114 बच्चे पढ़ाई कर रहे है. जहां चार शिक्षक पदस्थ हैं. वहीं सफाई कर्मचारी नहीं होने के चलते सफाई व्यवस्था पूर्णता ठप है. पीने के पानी के आसपास गन्दगी और शौचालय में गन्दगी चरम पर है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है. बारिश के पानी के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते गन्दा पानी भरा रहता है.

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में स्थित गंज प्राथमिक शाला में आचार्य रजनीश ओशो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी, उन्होंने देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ी है, जिनके हजारों विदेशी भक्त नगर और इस स्कूल में घूमने आते हैं. जहां आज भी स्कूल में ओशो की फोटो लगी है, लेकिन वर्तमान में स्कूल जर्जर अवस्था में है. कहीं छप्पर टूट रहा है तो कहीं दीवार में दरारे दिख रही हैं, जो स्कूल की दयनीयता को बताती है.

गाडरवारा के गंज प्राथमिक शाला जर्जर अवस्था में, नहीं ले रहा कोई सुध

स्कूल नगर के बीचोबीच स्थित है, फिर भी इसके जीर्णोद्धार की किसी को सुध नहीं है. इस स्कूल में 114 बच्चे पढ़ाई कर रहे है. जहां चार शिक्षक पदस्थ हैं. वहीं सफाई कर्मचारी नहीं होने के चलते सफाई व्यवस्था पूर्णता ठप है. पीने के पानी के आसपास गन्दगी और शौचालय में गन्दगी चरम पर है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है. बारिश के पानी के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते गन्दा पानी भरा रहता है.

Intro:
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्थित गंज प्राथमिक शाला जिसमे महान श्री आचार्य रजनीश ओशो ने अपने जीवन की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और देश- विदेश में अपनी छाप छोड़ी जिनके हजारों विदेशी भक्त नगर में व इस स्कूल में घूमने आते है आज भी इस स्कूल में ओशो की फ़ोटो लगी हुई है
परन्तु वर्तमान में स्कूल में कई जगहों से छप्पर टूट रहा है दीवाल में भी दरारे दिख रही है जो उसकी दयनीयता की कहानी बता रही हैBody:आचार्य रजनीश ओशो ने जिस स्कूल से अपने बचपन मे जिस शिक्षा ग्रहण की वही स्कूल आज दयनीय स्थिति में

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्थित गंज प्राथमिक शाला जिसमे महान श्री आचार्य रजनीश ओशो ने अपने जीवन की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और देश- विदेश में अपनी छाप छोड़ी जिनके हजारों विदेशी भक्त नगर में व इस स्कूल में घूमने आते है आज भी इस स्कूल में ओशो की फ़ोटो लगी हुई है
परन्तु वर्तमान में स्कूल में कई जगहों से छप्पर टूट रहा है दीवाल में भी दरारे दिख रही है जो उसकी दयनीयता की कहानी बता रही है यह स्कूल नगर के बीचोबीच स्थित है फिर भी इसके जीर्णोद्धार के लिए किसी को कोई परवाह नही 114 बच्चों का एडमिशन है इस स्कूल में 4 शिक्षक यहां पर पदस्थ है परंतु भृत्य का पद लम्बे समय से खाली है जिसके चलते सफाई व्यवस्था पूर्णता हासिये पर है पीने के पानी के आसपास गन्दगी और शौचालय में गन्दगी चरम पर है जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा है पानी बहाब की समस्या है जिसके चलते यहां गन्दा पानी भरा रहता है

बाईट 01 महेश शर्मा प्रभारी प्रधानपाठक गंज प्राथमिक शाला गाडरवाराConclusion:114 बच्चों का एडमिशन है इस स्कूल में 4 शिक्षक यहां पर पदस्थ है परंतु भृत्य का पद लम्बे समय से खाली है जिसके चलते सफाई व्यवस्था पूर्णता हासिये पर है पीने के पानी के आसपास गन्दगी और शौचालय में गन्दगी चरम पर है जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा है पानी बहाब की समस्या है जिसके चलते यहां गन्दा पानी भरा रहता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.