ETV Bharat / state

जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, फिर भी नहीं लगा कुछ हाथ

चोरों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर से लेकर लाकर रूम में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन लॉकर रूम के लॉक चोरों से नहीं खुल पाए.

Robbery attempt in  Narsinghpur District Co-operative Bank
जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:29 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू के चलते एक तरफ जहां सब कुछ बंद है, तो वहीं असामाजिक तत्व इसका गलत तरीके से फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. इसका उदाहरण नरसिंहपुर के सालीचौका में देखने को मिला. यहां स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर घुसने की कोशिश की हालांकि वे लॉकर तोड़ पाने में नाकाम रहे. घटना की जानकारी बुधवार सुबह जैसे ही कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. संबंधित थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिसबल ने डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

Robbery attempt in  Narsinghpur District Co-operative Bank
जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार, सालीचौका के स्थानीय जिला सहकारी बैंक में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. पुलिस ने जब बुधवार को पड़ताल की तो पाया कि अज्ञात चोरों ने हाईस्कूल के सामने स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की बाउंड्रीवाल फांद कर चैनल गेट में लगे चार तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर अखबार से ढंक दिया। चोरों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर से लेकर लाकर रूम में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन लॉकर रूम के लॉक चोरों से नहीं खुल पाए, जिससे बड़ी वारदात होने से बच गई.

बुधवार की सुबह ऑफिस टाइम में बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चैनल गेट के चार ताले टूटे हुए हैं. इससे घबराए बैंककर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो वहां उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यहां चोरी की कोशिश हुई है. कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

चोरी के जेवरातों से लोन लेकर मौज करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शाखा प्रबंधक अभिजीत पटेल ने पुलिस को सूचित किया। उप थाना प्रभारी पीयूष साहू ने घटना का जायजा लिया। पुलिसबल के साथ डॉग स्क्वॉड ने भी सर्चिंग की। लॉकर रूम को देखा। जांच में ये बात सामने आई कि लॉकरों के बाहर के ताले तो चोरों ने तोड़ लिए थे, लेकिन वे अंदर वाले तालों को तोड़ने में नाकाम रहे, जिससे नकदी व अन्य कीमती सामान बच गया.

नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू के चलते एक तरफ जहां सब कुछ बंद है, तो वहीं असामाजिक तत्व इसका गलत तरीके से फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. इसका उदाहरण नरसिंहपुर के सालीचौका में देखने को मिला. यहां स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर घुसने की कोशिश की हालांकि वे लॉकर तोड़ पाने में नाकाम रहे. घटना की जानकारी बुधवार सुबह जैसे ही कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. संबंधित थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिसबल ने डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

Robbery attempt in  Narsinghpur District Co-operative Bank
जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार, सालीचौका के स्थानीय जिला सहकारी बैंक में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. पुलिस ने जब बुधवार को पड़ताल की तो पाया कि अज्ञात चोरों ने हाईस्कूल के सामने स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की बाउंड्रीवाल फांद कर चैनल गेट में लगे चार तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर अखबार से ढंक दिया। चोरों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर से लेकर लाकर रूम में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन लॉकर रूम के लॉक चोरों से नहीं खुल पाए, जिससे बड़ी वारदात होने से बच गई.

बुधवार की सुबह ऑफिस टाइम में बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चैनल गेट के चार ताले टूटे हुए हैं. इससे घबराए बैंककर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो वहां उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यहां चोरी की कोशिश हुई है. कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

चोरी के जेवरातों से लोन लेकर मौज करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शाखा प्रबंधक अभिजीत पटेल ने पुलिस को सूचित किया। उप थाना प्रभारी पीयूष साहू ने घटना का जायजा लिया। पुलिसबल के साथ डॉग स्क्वॉड ने भी सर्चिंग की। लॉकर रूम को देखा। जांच में ये बात सामने आई कि लॉकरों के बाहर के ताले तो चोरों ने तोड़ लिए थे, लेकिन वे अंदर वाले तालों को तोड़ने में नाकाम रहे, जिससे नकदी व अन्य कीमती सामान बच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.