ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत - नरसिंहपुर में 5 मजदूरों की मौत

नरसिंहपुर के पाटा गांव के पास NH 44 में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल मजदूरों को जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है. एक मजदूर ने बताया की ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी. जिससे यह हादसा हुआ.

Road accident near Narsinghpur, 5 workers died due to truck overturning
नरसिंहपुर के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:59 PM IST

नरसिंहपुर। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लगातार प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, कोई पैदल ही अपने घर के लिए निकल रहा है तो कोई साइकिल से, कोई हाथ में सामान लेकर तो कोई बच्चों को लेकर. इस आस में की घर में अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ रहेंगे उन्हें प्यार करेंगे, ऐसे ही कुछ मजदूर घर पहुंचने की आस लेकर निकले थे. लेकिन मजदूरों को क्या पता था कि घर पहुंचने से पहले मौत का दामन थामना होगा.

नरसिंहपुर के पाटा गांव के पास NH-44 में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही पांच की मौत हो गई. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो वहां मजदूरों के खून से लथपथ कपड़े, जूते चप्पल पड़े हुए थे, वहीं ट्रक पलटने से ट्रक के कांच के टूटे फूटे टुकड़े भी सड़कों पर पड़े हुए थे. वहीं कुछ दूरी पर आम की खाली ट्रे पड़ी हुई थी चारों ओर आम बिखरे पड़े हुए थे. जिसे जिला प्रशासन ने जेसीबी से नष्ट करवा दिया.

इस हादसे के दौरान सभी मजदूर ट्रक के ऊपर बनी केबिन में और ट्रक के ऊपर आम से भरी कैरेट के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे थे. NH 44 भारत का सबसे लंबा राज्यमार्ग है यह उत्तर में श्रीनगर से शुरू होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में खत्म होता है, वहीं उत्तर प्रदेश के 20 मजदूर हैदराबाद से चोरी छुपे ट्रक से अपने घर को लौट रहे थे. तभी नरसिंहपुर के पाटा गांव के नजदीक आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं 10 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं जिसमें एक ट्रक ड्राइवर के सिर में भी चोट आई है.

वही एक मजदूर की हालत खराब होने पर उसे भी जबलपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे का शिकार हुए एक मजदूर से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उसने बताया की उन लोगों ने हैदराबाद और सिकंदराबाद के प्रशासन से कई बार मन्नतें कि की उन्हें घर पहुंचा दिया जाए, लेकिन वहां की पुलिस ने उन्हें डंडे मारकर भगा दिया. जिसके बाद उन्होंने पैदल घर जाने की ठानी. वही 50 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रास्ते में गाड़ियां मिली, कुछ दूर उनमें बैठकर चले फिर उसके बाद आम से भरे ट्रक वाली गाड़ी मिली. जिसमें सभी मजदूर बैठ गए. ड्राइवर ने उनसे एक हजार रुपए मांगे लेकिन नरसिंहपुर के पास आते-आते ट्रक पलट गया जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई.

मजदूर कुलदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है वहीं ठीक होने के बाद मजदूरों का चेकअप भी किया जाएगा.

नरसिंहपुर। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लगातार प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, कोई पैदल ही अपने घर के लिए निकल रहा है तो कोई साइकिल से, कोई हाथ में सामान लेकर तो कोई बच्चों को लेकर. इस आस में की घर में अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ रहेंगे उन्हें प्यार करेंगे, ऐसे ही कुछ मजदूर घर पहुंचने की आस लेकर निकले थे. लेकिन मजदूरों को क्या पता था कि घर पहुंचने से पहले मौत का दामन थामना होगा.

नरसिंहपुर के पाटा गांव के पास NH-44 में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही पांच की मौत हो गई. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो वहां मजदूरों के खून से लथपथ कपड़े, जूते चप्पल पड़े हुए थे, वहीं ट्रक पलटने से ट्रक के कांच के टूटे फूटे टुकड़े भी सड़कों पर पड़े हुए थे. वहीं कुछ दूरी पर आम की खाली ट्रे पड़ी हुई थी चारों ओर आम बिखरे पड़े हुए थे. जिसे जिला प्रशासन ने जेसीबी से नष्ट करवा दिया.

इस हादसे के दौरान सभी मजदूर ट्रक के ऊपर बनी केबिन में और ट्रक के ऊपर आम से भरी कैरेट के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे थे. NH 44 भारत का सबसे लंबा राज्यमार्ग है यह उत्तर में श्रीनगर से शुरू होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में खत्म होता है, वहीं उत्तर प्रदेश के 20 मजदूर हैदराबाद से चोरी छुपे ट्रक से अपने घर को लौट रहे थे. तभी नरसिंहपुर के पाटा गांव के नजदीक आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं 10 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं जिसमें एक ट्रक ड्राइवर के सिर में भी चोट आई है.

वही एक मजदूर की हालत खराब होने पर उसे भी जबलपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे का शिकार हुए एक मजदूर से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उसने बताया की उन लोगों ने हैदराबाद और सिकंदराबाद के प्रशासन से कई बार मन्नतें कि की उन्हें घर पहुंचा दिया जाए, लेकिन वहां की पुलिस ने उन्हें डंडे मारकर भगा दिया. जिसके बाद उन्होंने पैदल घर जाने की ठानी. वही 50 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रास्ते में गाड़ियां मिली, कुछ दूर उनमें बैठकर चले फिर उसके बाद आम से भरे ट्रक वाली गाड़ी मिली. जिसमें सभी मजदूर बैठ गए. ड्राइवर ने उनसे एक हजार रुपए मांगे लेकिन नरसिंहपुर के पास आते-आते ट्रक पलट गया जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई.

मजदूर कुलदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है वहीं ठीक होने के बाद मजदूरों का चेकअप भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.