नरसिंहपुर। जिले की रोसरा पंचायत के अंतर्गत विपतपुरा ग्राम में बनी वर्धमान सिटी के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. अब परेशान ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का रास्ता अपनाया है. रहवासियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साफ शब्दों में कहा कि 'बिजली नहीं, पानी नहीं, सड़क नहीं इसलिए वोट भी नहीं'. रहवासियों ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर भी लगाए हैं. साथ ही घरों पर भी इसे चस्पा किया है.
दरअसल विपतपुरा ग्राम में कॉलोनाइजर द्वारा साइन आउट वर्धमान सिटी कॉलोनी बनाई गई है. कॉलोनी बने कई साल हो चुके हैं, लेकिन रहवासियों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. रहवासियों का आरोप है कि कई साल बीत जाने के बाद न तो कॉलोनी में सड़क है, न ही बिजली और पानी. जिसकी शिकायत रहवासी कई बार प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने से नाराज रहवासियों ने चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है. लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है. एक वोट किसी उमीदवार की हार या जीत तय करता है. लेकिन जब पूरी कॉलोनी के रहवासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया, तो पूरा प्रशासनिक अमला रहवासियों को मनाने के लिए परेड करता दिखा. तहसीलदार राजेश मरावी ने मौके पर पहुंचकर रहवासियों को वोट देने के लिए मनाया और कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.