नरसिंहपुर। जिले में पुलिस प्रशासन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है और अलर्ट पर भी है. जिसकी वजह से जिले में अब अपराधों में लगाम लगती जा रही है. नरसिंहपुर में अभी नागरिकता संशोधन कानून और कई किसान आंदोलन हुए, जिन्हें पुलिस और प्रशासन ने बिना वाद-विवाद के बड़ी शांति से कराया.
नरसिंहपुर जिले के एसपी करण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए बताया कि जिला नेशनल हाईवे और रेलवे की मुख्य लिंक से जुड़ा हुआ है. यहां पर पिछले सालों में प्रॉपर्टी से संबंधित अपराध, मर्डर, गांजे का व्यापार करने वाले अपराधों में बेहद कमी आई है. इसके अलावा जिले में दो बार 100 किलो से अधिक का गांजा अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा पकड़ा गया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है और महिला संबंधी अपराधों में भी 8 से 10% तक की कमी आई है. समय-समय पर पुलिस मॉनिटरिंग करते हुए पुलिसिंग को मजबूत कर रही है और स्कूल कॉलेजों में जगह-जगह पर पुलिस द्वारा शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी एवं उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
इसके अलावा भी जिले में दो बड़े घटनाक्रम हुए हैं जिसमें प्रदेश स्तर के खूंखार कुख्यात अपराधी जिस पर 10 से 20 हजार का इनाम था, उन्हें पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया और दो बड़ी डकैती का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सफलता हासिल की है. स्टेट हाईवे पर ट्रक लूटकर ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी गई थी, उस आरोपी को पकड़ने में भी पुलिस सफल रही और स्टेट हाईवे पर लूट करने वाली गैंग के सारे सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया.
पुलिस की कठोर कार्रवाई को लेकर अपराधियों में भय है. वहीं समाज के लोगों में सुकून भी है. महिला सुरक्षा संबंधी हो या अन्य अपराध पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.