नरसिंहपुर। 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें शुरु हो रही हैं. जिसके तहत रेल पुलिस अधीक्षक ने नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम का भी जायजा लिया. इसी के साथ उन्होंने मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.
रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले सतर्कता जरुरी है. रेलवे ने अपनी गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत नियमों और आदेशों का पालन किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने सभी यात्रियों से निवेदन किया कि वे ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं और अपनी थर्मल स्क्रीनिंग जरुर करवाएं.
उन्होंने बताया की इस दौरान अगर किसी यात्री का टैंपरेचर ज्यादा पाया जाता है, तो उसे यात्रा नहीं करने दी जाएगी और कोई भी यात्री बिना टिकट के यात्रा नहीं कर सकता है, उसे पहले रिजर्वेशन करवाना होगा और कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा यात्री कर सकता है.
रेलवे की तरफ से पुलिस व्यवस्था मुस्तैद है और पूरी तरह से चाक-चौबंद है, स्टेशनों पर पुलिस अधीक्षक ने रेल यात्रियों से और नागरिकों से अपील की है कि वह सहयोग प्रदान करें और नियमों का पालन करें.
ट्रेन के अंदर भी थर्मल स्कैनिंग व्यवस्था की जाएगी और व्यवस्था के तौर पर ट्रेन में पुलिस गार्ड मौजूद रहेंगे. वहीं हर यात्री गाड़ी को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस का खतरा कम रहे. इस मौके पर उन्होंने स्टाफ के कर्मचारियों को पीपीई किट और सैनिटाइजर भी प्रदान किए.