नरसिंहपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कबाड़ व्यवसायी बन्ने खां के कबाड़ गोदामों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई को नरसिंहपुर RTO और थाना कोतवाली ने अंजाम दिया. सर्चिंग के दौरान टीम ने चोरी का लाखों रुपए का सामान बरामद किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी शंकर सनकत ने बताया कि गोदाम से पंजीयन निरस्त और बकाया राशि वाले वाहन भी चोरी-छिपे कबाड़ की दुकान में रखे थे, जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई में बरामद कर लिया है. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के 3 फेस लाइन के केबल तार भी भारी मात्रा में बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. वहीं कार्रवाई में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक मिनी ट्रक और गुजरात की एक जिप्सी बरामद की है.
फरार आरोपी की तलाश है जारी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाजपा नेता फरार चल रहा है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसके अन्य गोदामों पर भी छापेमार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि इस संयुक्त कार्रवाई में चोरी से खरीदा गया सामान हाथ लगने की उम्मीद है. इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई जारी है और सघन तलाशी अभियान गोदामों में किया जा रहा है.
पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में करीब 35 से 40 वाहन सहित अन्य सामान जब्त किया है, जो भाजपा नेता द्वारा चोरी-छिपे खरीदा गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.