नरसिंहपुर। गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बनी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में भ्रष्टाचार करने का मामले सामने आया है. गर्भवती महिलाओं के परिजनों का आरोप है कि योजना में पंजीयन कराने के बाद भी महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का लाभ नहीं मिल रहा है.
जिला अस्पताल में आई कई गर्भवती महिलाएं शिशु को जन्म दे चुकी हैं. जब उनसे हमारी टीम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा, तो महिलाओं के परिजनों ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर प्रसव होने तक एक भी राशि उनके खाते में नहीं आई है. हालांकि आंगनबाड़ियों में बकायदा रजिस्ट्रेशन भी कराया और बैंक खाता नंबर भी दिया गया. उन्होंने कहा कि आवश्यक औपचारिता भी पूरी की गई, लेकिन उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मिलने वाली राशि नहीं मिली है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और प्रसव के बाद महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए सरकार पहली किश्त 150 दिनों के अंदर 1000 रुपए, दूसरी किश्त 2000 रुपये 180 दिनों में और तीसरी किश्त 2000 प्रसव के बाद दी जाती है. वहीं दूसरी ओर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पुष्पा मंदसोरिया जिले की महिलाओं को योजना का लाभ मिलने का दावा कर रही हैं.