नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गाडरवारा तहसील के चीचली और उसके आसपास के गांवों में पुलिस ने सामूहिक दबिश देकर 46 नग देसी और 24 नग विदेशी शराब बरामद किया है.
इस अभियान के दौरान अवैध शराब से संबंधित 6 मामले दर्ज किए गए हैं. ये सभी मामले मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए हैं. इसी अभियान के तहत पलोटनगंज में विदेशी मदिरा दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर दुकानों में मौजूद अभिकर्ता के माध्यम से विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें चार्जशीट दी गई.