नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा पुलिस थाने में एक अजीबोगरिब मामला सामने आया है. तेंदूखेड़ा स्थित ऊर्जा डेस्क प्रभारी रुचिका सूर्यवंशी ने थाना परिसर में एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. युवक ने युवती को हार पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया. शादी के बाद पता चला कि युवती नाबालिग है. युवती के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने शादी की रस्मों को झुठलाया और कहा कि पुलिस थाने में सिर्फ रिश्ता पक्का हुआ है, शादी बाद में होगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.
- क्या है पूरा मामला, जानिए...
दरअसल तेंदूखेड़ा निवासी युवक और नाबालिग युवती आपस में प्रेम करते थे. नाबालिग ने युवक से शादी करने को कहा तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद नाबालिग इस बात की शिकायत लेकर तेंदूखेड़ा थाने पहुंच गई और युवक की शिकायत कर दी. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर युवक और उसके परिवार को थाने बुलाया और दोनों की शादी थाने में ही कर दी. इस दौरान युवक ने थाना परिसर में ना केवल युवती को माला पहनाई बल्कि नाबालिग की मांग में सिंदूर भी भर दिया. जैसे ही पुलिस को पता चला कि युवती को बालिग होने में कुछ दिन का समय शेष है तो पुलिस ने शादी की बात को झुठला दिया. पुलिस ने कहा कि थाने में युवक और युवती की शादी तय हुई है, शादी की रस्में नहीं हुई.
मुरैना: प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी
- पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
थाने में शादी के फोटों देखें है और इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए है. जैसे ही जांच की रिपोर्ट आएगी मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.- विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक