नरसिंहपुर। तंत्रिका क्रिया के नाम पर लोगों से पैसा लूटने वाले एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यालय में पेश कर जेल भेज दिया है. मामला ग्राम नादिया बिलहरा स्थित साकेतधाम का बताया जा रहा है. पुलिस को साकेतधाम के संचालक धर्मेंद्र दास के कुछ अश्लील वीडियो भी हाथ लगे हैं, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सकती है.
नांदिया-बिलहरा गांव का बहुरूपिया बाबा व कथित साकेत धाम का संचालक धर्मेंद्र दास असलियत में गांजा बेचता था, मंगलवार को पुलिस ने इसके ठिकाने पर दबिश देकर दो किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया है. बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायतें भी सामने आईं हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, ये ढोंगी लंबे समय से तांत्रिक क्रिया की आड़ में गांजा बेचने का काम कर रहा था. काफी समय से इसकी शिकायतें मिल रहीं थीं. पुलिस अब बाबा के उन चहेते लोगों का रिकार्ड खंगाल रही है, जो लोगों को भरमाकर और बाबा के चमत्कार के किस्से सुनाकर उन्हें नादियां बिलहरा आने के लिए विवश करते थे. माना जा रहा है कि, बाबा के इस कृत्य में उसके कुछ खास लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो उसके कृत्यों पर पर्दा डालने के साथ ही उसके दुष्कृत्यों के राजदार हैं.