ETV Bharat / state

अधूरी सड़क ने किया लोगों को बेहाल, धूल ने बढ़ाई परेशानी

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 1:23 PM IST

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से लेकर बरमान और चारपाठा डोभी तक रोड बनाने का ठेका एक कंपनी के पास है. लेकिन कंपनी, अभी तक सिर्फ 50% ही सड़क बना पाई है. वहीं अधूरी सड़क की धूल निकले वाले राहगीरों की परेशानी का सबब बनी हुई है.

अधूरी सड़क ने लोगों को किया बेहाल

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील में कृष्णन इन्फ्रेक्चर कंपनी ने बरमान से चारपाठा डोभी और तेंदूखेड़ा तक रोड बनाने का ठेका लिया है. लेकिन कंपनी, अभी तक सिर्फ 50% ही सड़क निर्माण कर पाई है. इसके अलावा अधूरी सड़क किसानों और राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है.

धूल से फसल हो रही बर्बाद

किसानों ने बताया कि सड़क नहीं बनने से धूल उड़ती है जो फसलों को बर्बाद कर रही है. फसल पर धूल बैठ जाती है जिससे फसल का फूल झड़ जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक धूल से लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही हैं .

एसडीएम का भी मानना है कि धूल से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम ने कहा कि कंपनी को निर्देशित कर दिया गया है कि सड़क पर पानी का छिड़काव करें ताकि धूल से किसानों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील में कृष्णन इन्फ्रेक्चर कंपनी ने बरमान से चारपाठा डोभी और तेंदूखेड़ा तक रोड बनाने का ठेका लिया है. लेकिन कंपनी, अभी तक सिर्फ 50% ही सड़क निर्माण कर पाई है. इसके अलावा अधूरी सड़क किसानों और राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है.

धूल से फसल हो रही बर्बाद

किसानों ने बताया कि सड़क नहीं बनने से धूल उड़ती है जो फसलों को बर्बाद कर रही है. फसल पर धूल बैठ जाती है जिससे फसल का फूल झड़ जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक धूल से लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही हैं .

एसडीएम का भी मानना है कि धूल से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम ने कहा कि कंपनी को निर्देशित कर दिया गया है कि सड़क पर पानी का छिड़काव करें ताकि धूल से किसानों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

Intro:कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी की बड़ी लापरवाही पूर्वक किया जा रहा कार्यBody:कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी की बड़ी लापरवाही पूर्वक किया जा रहा कार्य

नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा
कृष्णन इन्फ्रेक्चर कंपनी जो कि नरसिंहपुर जिले में बरमान से चारपाठा डोभी होते हुए तेंदूखेड़ा तक रोड का निर्माण कर रही है यह निर्माण कार्य अप्रैल 2019 तक खत्म हो जाना था लेकिन अभी तक 50% ही कार्य कर पाई है निर्माण के चलते अनेक अनियमितताएं पाई जा रही हैं
कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी द्वारा बारिश के समय में रोड खोद दिया गया था लेकिन निर्माण नहीं किया गया जिसके चलते महीनों रोड बंद रहा ग्रामीण परेशान होते रहे
जैसे तैसे बारिश खत्म हुई खत्म होने के बाद मोरम और मिट्टी डाल दी गई ग्रामीणों का से कहना है रोड पर कभी भी पानी नहीं डाला गया जिससे कि रोड के पास जो कृषि का कार्य चलता है वह पूरी तरह प्रभावित हो रहा है किसानों का आरोप है की फसलो में जो फूल खिलते हैं मैं अत्यधिक धूल उड़ने के कारण नष्ट हो जा रहे हैं जिससे किसानों की खेती प्रभावित हो रही है
आने-जाने बाले राहगीरो को कई बार एक्सीडेंट का सामना करना पड़ रहा है आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है
साथ ही रोड के किनारे रहवासियों का साफ तौर से कहना है जबसे रोड बन रहा है तब से बीमारी खत्म ही नहीं हो रही है इस धूल के कारण सर्दी जुखाम और बुखार बना ही रहता है अब देखते हैं कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है

बाइट - हरिओम प्रजापति निवासी ईश्वरपुर
बाइट- दिनेश कुमार पटेल निवासी ईश्वरपुर
बाइट- राम रतन पटेल निवासी ईश्वर पुर
बाइट -sdm तेंदूखेड़ा आर एस राजपूतConclusion:रोड के किनारे रहवासियों का साफ तौर से कहना है जबसे रोड बन रहा है तब से बीमारी खत्म ही नहीं हो रही है इस धूल के कारण सर्दी जुखाम और बुखार बना ही रहता है अब देखते हैं कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.