नरसिंहगढ़। जिले के चंपी मोहल्ले में प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण हटाने के बाद भी लंबे समय तक सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बीच चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया साथ में नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना के बावजूद करीब एक घंटे देरी से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाने पर नागरिकों ने अपना आंदोलन तो खत्म कर दिया है. लेकिन शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. आंदोलन को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई.
प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया कि लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाया है और नगरपालिका द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण को भी नहीं होने दिया जा रहा है. इस पर नागरिकों ने नाली निर्माण नहीं किए जाने के आरोप लगाए. हालांकि प्रशासन ने मौके से ही पालिका को शीघ्र नाली निर्माण के निर्देश दिए हैं. नाली के बाद सड़क निर्माण को प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया है.
इस दौरान तहसीलदार राजन शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी एच सी लाड़िया सहित नगर पालिकाकर्मी मौजूद रहे. चौराहे पर लगे जाम के बीच हंगामा बढ़ने पर प्रशासन ने पुलिस बल को भी मौके पर बुलवा लिया था.