ETV Bharat / state

दशहरा पर्व पर पड़ा कोविड-19 का कहर, शांति समिति की बैठक में दिए गए अहम निर्देश

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:15 PM IST

अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत की मौजूदगी में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.

peace committee meeting organised
शांति समिति बैठक का आयोजन

नरसिंहपुर। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़े: कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक आयोजित, दिए गए जरुरी निर्देश

बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया, जिसमें मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति देने और धार्मिक, सामाजिक और विसर्जन के दौरान चल समारोह नहीं निकाले जाने की बात कही गई. ऐसे मौके पर नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


अभी नहीं टला है खतरा

एसडीएम आरएस राजपूत ने समिति सदस्यों से कहा कि, जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है. आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्योहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन किया था और पूरा सहयोग प्रदान किया था. इसलिए आगामी पर्व के लिए भी जरूरी सहयोग प्रदान किया जाए.

बैठक में एसडीओपी मोहंती मरावी, थाना प्रभारी मनीष मरावी, तहसीलदार लाल शाह जगेत, सांसद प्रतिनिधि राजू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जैन, पार्षद डालचंद पटेल, एडवोकेट गगन अग्रवाल, पत्रकार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

नरसिंहपुर। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़े: कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक आयोजित, दिए गए जरुरी निर्देश

बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया, जिसमें मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति देने और धार्मिक, सामाजिक और विसर्जन के दौरान चल समारोह नहीं निकाले जाने की बात कही गई. ऐसे मौके पर नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


अभी नहीं टला है खतरा

एसडीएम आरएस राजपूत ने समिति सदस्यों से कहा कि, जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है. आप सभी ने पूर्व में आयोजित किए गए त्योहारों पर शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन किया था और पूरा सहयोग प्रदान किया था. इसलिए आगामी पर्व के लिए भी जरूरी सहयोग प्रदान किया जाए.

बैठक में एसडीओपी मोहंती मरावी, थाना प्रभारी मनीष मरावी, तहसीलदार लाल शाह जगेत, सांसद प्रतिनिधि राजू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जैन, पार्षद डालचंद पटेल, एडवोकेट गगन अग्रवाल, पत्रकार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.