नरसिंहपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर के कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए प्रदेशभर के पटवारियों को घूसखोर बताया था. जिसके बाद से प्रदेशभर के पटवारियों में भारी आक्रोश है. पटवारी अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले गए हैं. नरसिंहपुर की गोटेगांव तहसील में भी पटवारी संघ हड़ताल पर है.
पटवारी संघ अध्यक्ष का कहना है कि सारे पटवारी भ्रष्ट नहीं होते और जो भ्रष्ट पटवारी हैं उनकी संपत्ति की जांच करा ली जाए. उन पर कार्रवाई की जाए सभी को भ्रष्ट कहना गलत है. पटवारियों का कहना है कि यदि मंत्री जीतू पटवारी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी हड़ताल जारी रहेगी.