ETV Bharat / state

खुद की जमीन पाने के लिए भटक रहा किसान, पटवारी ने दूसरे के नाम करा दिया नामांतरण - गोंड आदिवासी समाज

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में एक पटवारी ने किसान की जमीन एक गोंड आदिवासी के नाम कर दी. जिसे वापस लेने के लिए किसानों कई दिनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

Patwari gave the farmer land to someone else
खुद की जमीन पाने के लिए भटक रहा किसान
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:58 PM IST

नरसिंहपुर। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक पटवारी द्वारा फर्जी ढंग से जमीन का नामांतरण करने का मामला आया. जिसमें किसान ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन का उसे मालिकाना हक दिलाया जाए और रिकॉर्ड में दुरुस्त की जाए. क्योंकि वो उसकी पैतृक जमीन है.

खुद की जमीन पाने के लिए भटक रहा किसान

नरसिंहपुर के गोटेगांव में एक पटवारी द्वारा कृषक बाबूलाल की करीब 11 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से मदन लाल गोंड के नाम दर्ज कर दी गई है. जब वास्तविक किसान को इसकी जानकारी लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी.10 सालों से लगातार कोर्ट के चक्कर काट-काट के किसान परेशान हो चुका है. किसान की स्थिति बहुत खराब है. वो भुखमरी की कगार पर आ गया है.

किसान ने कहा कि सालों से वो उस पर खेती करते आ रहा था, लेकिन सन 1995 में उसने डूंगरिया गांव के गोंड आदिवासी समाज के लोगों को वो जमीन सिकमी किराए पर खेती करने दी थी, जिसके बाद से वर्तमान समय में पदस्थ रहे पटवारी ने फर्जी ढंग से रिकार्डों में हेर-फेर करते हुए, उसकी जमीन आदिवासियों के नाम पर दर्ज कर दी.

वास्तव किसान बाबूलाल की मांग है कि उसे मालिकाना हक दिलाया जाए. वहीं जिला पंचायत सीओ कमलेश भार्गव का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

नरसिंहपुर। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक पटवारी द्वारा फर्जी ढंग से जमीन का नामांतरण करने का मामला आया. जिसमें किसान ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन का उसे मालिकाना हक दिलाया जाए और रिकॉर्ड में दुरुस्त की जाए. क्योंकि वो उसकी पैतृक जमीन है.

खुद की जमीन पाने के लिए भटक रहा किसान

नरसिंहपुर के गोटेगांव में एक पटवारी द्वारा कृषक बाबूलाल की करीब 11 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से मदन लाल गोंड के नाम दर्ज कर दी गई है. जब वास्तविक किसान को इसकी जानकारी लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी.10 सालों से लगातार कोर्ट के चक्कर काट-काट के किसान परेशान हो चुका है. किसान की स्थिति बहुत खराब है. वो भुखमरी की कगार पर आ गया है.

किसान ने कहा कि सालों से वो उस पर खेती करते आ रहा था, लेकिन सन 1995 में उसने डूंगरिया गांव के गोंड आदिवासी समाज के लोगों को वो जमीन सिकमी किराए पर खेती करने दी थी, जिसके बाद से वर्तमान समय में पदस्थ रहे पटवारी ने फर्जी ढंग से रिकार्डों में हेर-फेर करते हुए, उसकी जमीन आदिवासियों के नाम पर दर्ज कर दी.

वास्तव किसान बाबूलाल की मांग है कि उसे मालिकाना हक दिलाया जाए. वहीं जिला पंचायत सीओ कमलेश भार्गव का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:आज नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एक पटवारी द्वारा फर्जी ढंग से जमीन का हस्तांतरण का मामला आया जिसमें किसान ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन का उसे मालिकाना हक दिलाया जाए और रिकार्डो में दुरुस्त की जाए क्योंकि वह उसकी पैतृक जमीन है और वर्षों से उस पर वह खेती करते आ रहा था लेकिन सन 1995 डूंगरिया गांव के गोंड आदिवासी समाज के लोगों को वह जमीन सिकमी किराए पर खेती करने देता था जिसके बाद से वर्तमान समय पदस्थ रहे पटवारी ने फर्जी ढंग से रिकार्डो में हे फिर करते हुए उसकी जमीन आदिवासियों के नाम दर्ज कर दी




Body:आज नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एक पटवारी द्वारा फर्जी ढंग से जमीन का हस्तांतरण का मामला आया जिसमें किसान ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन का उसे मालिकाना हक दिलाया जाए और रिकार्डो में दुरुस्त की जाए क्योंकि वह उसकी पैतृक जमीन है और वर्षों से उस पर वह खेती करते आ रहा था लेकिन सन 1995 डूंगरिया गांव के गोंड आदिवासी समाज के लोगों को वह जमीन सिकमी किराए पर खेती करने देता था जिसके बाद से वर्तमान समय पदस्थ रहे पटवारी ने फर्जी ढंग से रिकार्डो में हे फिर करते हुए उसकी जमीन आदिवासियों के नाम दर्ज कर दी



नरसिंहपुर के गोटेगांव में एक पटवारी द्वारा एक किसान की जमीन को फर्जी तरीके से किसी दूसरे के नाम कर दिया गया जब वास्तविक किसान को इसकी जानकारी लगी तो बहुत देर हो चुकी थी 10 सालों से लगातार कोर्ट कचहरी के चक्कर काट काट के किसान परेशान हो चुका है किसान की स्थिति बहुत खराब है वह भुखमरी की कगार पर आ गया है यह मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील के बरेठा गांव का है जहां पर मौजा डूंगरिया हल्का नंबर 42 मैं पदस्थ रहे वर्तमान समय में पदस्थ रहे कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा वास्तविक कृषक बाबूलाल पिता बारेलाल दर्जी की जमीन फर्जी तरीके से आवास्तविक कृषक मदन लाल मदन लाल गोंड के नाम दर्ज कर दी जिसके बाद से ही लगातार वास्तविक कृषक बाबूलाल दर्जी अपनी जमीन वापस लेने की गुहार लगा रहा है यह जमीन लगभग 11 एकड़ के आसपास है जिसे पटवारी द्वारा जालसाजी करते हुए अन्य किसान के नाम फर्जी ढंग से रिकार्डो में हस्तांतरित कर दी
वास्तव किसान बाबूलाल दर्जी की मांग है कि उसका रिकॉर्ड सदर वाया जाए और उसकी जमीन पर उसे मालिकाना हक दिलाया जाए वहीं जिला पंचायत सीओ कमलेश भार्गव का कहना है कि मामले मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

वाइट01 कृषक राजेंद्र कुमार दर्जी
वाइट02 कृषक हीरालाल दर्जी
वाइट03 कमलेश भार्गव जिला पंचायत सीओ नरसिंहपुर


Conclusion:यह मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील के बरेठा गांव का है जहां पर मौजा डूंगरिया हल्का नंबर 42 मैं पदस्थ रहे वर्तमान समय में पदस्थ रहे कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा वास्तविक कृषक बाबूलाल पिता बारेलाल दर्जी की जमीन फर्जी तरीके से आवास्तविक कृषक मदन लाल मदन लाल गोंड के नाम दर्ज कर दी जिसके बाद से ही लगातार वास्तविक कृषक बाबूलाल दर्जी अपनी जमीन वापस लेने की गुहार लगा रहा है यह जमीन लगभग 11 एकड़ के आसपास है जिसे पटवारी द्वारा जालसाजी करते हुए अन्य किसान के नाम फर्जी ढंग से रिकार्डो में हस्तांतरित कर दी
Last Updated : Jan 28, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.