नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में कलाकार, चित्रकार और पेंटरों ने SDM आर एस राजपूत को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कलाकार, चित्रकार और पेंटरों ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में अब बाहर से बनने वाले फ्लैक्स, होर्डिंग्स और आर्टिफिशियल पेंटिंग्स को प्रतिबंधित किया जाए. इन सब कामों के लिए स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए.
देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन ने सबके उपर आर्थिक तंगी का बोझ ला दिया है. इसी कड़ी में जिले के कलाकार, चित्रकार और पेंटरों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में तेंदूखेडा के भारतीय कलाकार संघ, पेंटर और चित्रकारों ने SDM आरएस राजपूत को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि होर्डिंग्स और ऑर्टिफिशियल पेंटिग को प्रतिबंधित करते हुए स्थानीय कलाकारों से ये सब काम करवाए जाएं.
न्यूनतम योग्यता के आधार पर पेंटरों को दें डिप्लोमा
कलाकारों की मांग है कि निगम मंडल गठित कर इनका प्रतिनिधित्व दिया जाए. इनका प्रोत्साहन करने के लिए जिला स्तर पर निशुल्क कला प्रदर्शनी मेला भी आयोजित किया जाए. इसके अलावा दीवार लेखन, नारे लेखन के लिए टेंडर न निकालकर सीधे स्थानीय चित्रकारों, पेंटरों या उनकी संस्था को ये काम दिया जाए. साथ ही उनकी न्यूनतम योग्यता के आधार पर उन्हें पेंटर को डिप्लोमा दिया जाए.
जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
नरसिंहपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में एक दम से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 है, जिनमें से फिलहाल 11 एक्टिव केस हैं और इन सबका इलाज जारी है. वहीं 19 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.