नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने की घेराबंदी
अभियान के तहत थाना करेली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से ओमनी वैन शराब लेकर भुगवारा रोड से आने वाला है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई. मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम भुगवारा रोड पर घेराबंदी की गयी जहां पुलिस टीम को आरोपी का वाहन पकड़ने में सफलता हासिल हुई.
वाहन में सवार एक ही व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा अपना नाम नीरज पटेल बताया. वहीं वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखे गए 8 कार्टून बरामद किए गए, जिनकी तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की बोतलें पाई गई. जिसे जब्त कर लिया गया. अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी की धरपकड करने वाले थाना करेली के अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषाणा की गई.