नरसिंहपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना गोटेगांव पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मुरदई रोड पर बरगी कॉलोनी के पास अवैध स्मैक बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना प्राप्त होते ही थाना गोटेगांव से उनि दिलीप सिंह, आरक्षक भास्कर पटैल, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक चंद्रप्रकाश पटले, आरक्षक आदर्श पाठक, आरक्षक शुभम गोटिया, आरक्षक संकल्प, आरक्षक आशीष, आरक्षक शुभम यादव की टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी की गई, जिस पर आरोपी द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, आरोपी को भागता देख पुलिस द्वारा उसका पीछा कर गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई. आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपए जब्त की गई.
आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा अपना नाम कमलेश उपाध्याय निवासी ग्राम उमरा थाना ठेमी का होना बताया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ थाना गोटेगांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नकद पुरस्कार की घोषणा की गई.