नरसिंहपुर। कोरोना को लेकर देशभर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसके चलते सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिये थे. जिससे लोग भीड़ वाली जगह में नहीं जाएंगे और सभी में संक्रमण होने का खतरा नहीं रहेगा. वहीं इसी कड़ी में नरसिंहपुर में भी लॉकडाउन लगाया गया था. जिसका सभी लोगों ने काफी अच्छे तरीके से पालन किया. जिसके बाद नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 10 मई को सब्जी और फल बाजार में हुई सुनिश्चित व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारी, कर्मचारी और नगरवासियों और जिलेवासियों को अनुशासित रहने की बधाई दी. साथ ही प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले में अब तीन दिन सब्जी बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की है.
बता दें की आज जिले के प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मार्केट और सब्जी मंडी आम जनता के सहयोग से बेहद अनुशासित तरीके से संचालित हुई. लगभग सभी व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन अच्छी तरह से किया गया है. वहीं कलेक्टर ने अब सब्जी मार्केट के लिये चयनित स्थानों पर सब्जी मार्केट हफ्ते में तीन दिन (मंगलवार , शुक्रवार और रविवार) दोपहर 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है. साथ ही कहा की राजस्व और नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं यह सभी आदेश तत्काल प्रभावशील होंगे.