ETV Bharat / state

टूट रही नल-जल योजना की पाइप लाइन, जल्द होगा सुधार

पाइप लाइन टूटी-फूटी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या हो रही है. इसी परेशानी से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नए टेंडर जारी कर पाइप लाइन डाले जाने का निर्णय लिया गया है.

Broken pipeline
टूटी फूटी पाइपलाइन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:22 PM IST

नरसिंहपुर। शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर नल-जल योजना का शुभारंभ कराया गया था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर समस्या खड़ी हुई है. कहीं पानी की टंकी नहीं बनी है, तो कहीं काम अधूरा है और कहीं लाइन फूटी पड़ी है. पानी न होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नए तरीके से टेंडर जारी करते हुए पाइप लाइन डाले जाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: सीधी: नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत

नल-जल योजना के माध्यम से पाइप आरएसओ मार्क का होना जरूरी है. साथ में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री भी पूर्ण गुणवत्ता का होना आवश्यक है. लाइन 3 फुट गहरी लाइन खोदकर डाली जानी है.

  • तेंदूखेड़ा में भी बनी गंभीर समस्या

तहसील मुख्यालय तेंदूखेड़ा में भी पाइप लाइन की एक गंभीर समस्या बनी हुई. जमीन के ऊपर पड़ी पाइप लाइन टूटे फूटे होने के कारण पानी बर्बाद होकर सड़कों पर बहता है. इसके कारण कुछ वार्डों में पानी कम पहुंचने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. पाइप लाइन को निर्धारित मापदंडों के आधार पर ना डालने के कारण समस्या बनी हुई है.

नरसिंहपुर। शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर नल-जल योजना का शुभारंभ कराया गया था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर समस्या खड़ी हुई है. कहीं पानी की टंकी नहीं बनी है, तो कहीं काम अधूरा है और कहीं लाइन फूटी पड़ी है. पानी न होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नए तरीके से टेंडर जारी करते हुए पाइप लाइन डाले जाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: सीधी: नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत

नल-जल योजना के माध्यम से पाइप आरएसओ मार्क का होना जरूरी है. साथ में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री भी पूर्ण गुणवत्ता का होना आवश्यक है. लाइन 3 फुट गहरी लाइन खोदकर डाली जानी है.

  • तेंदूखेड़ा में भी बनी गंभीर समस्या

तहसील मुख्यालय तेंदूखेड़ा में भी पाइप लाइन की एक गंभीर समस्या बनी हुई. जमीन के ऊपर पड़ी पाइप लाइन टूटे फूटे होने के कारण पानी बर्बाद होकर सड़कों पर बहता है. इसके कारण कुछ वार्डों में पानी कम पहुंचने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. पाइप लाइन को निर्धारित मापदंडों के आधार पर ना डालने के कारण समस्या बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.