ETV Bharat / state

बर्बाद फसल का सर्वे कराने की मांग, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर में किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सर्वे की मांग की है. संगठन के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि जून-जुलाई और अगस्त माह में बारिश नहीं होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ था. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हुई तेज बारिश के कारण शेष फसलें भी बर्बाद हो गईं हैं.

farmers giving memorandum
ज्ञापन देते हुए किसान
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:54 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में पहले कम वर्षा और बाद में अति वर्षा के कारण खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सर्वे की मांग की है.

महासंघ के युवा इकाई के प्रांताध्यक्ष ऋषिराज पटेल और संगठन के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि जून-जुलाई और अगस्त माह में बारिश नहीं होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ था. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हुई तेज बारिश के कारण शेष फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. साथ ही रोगों से भी सोयाबीन, उड़द और मूंग को नुकसान हुआ है. अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है. ज्ञापन में मांग की गई है कि 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाए.

मूंग और मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. डीजल के दाम कम किए जाएं. साथ ही यूरिया की कालाबाजारी को रोकने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. महासंघ के सदस्यों का कहना है कि यदि उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ज्ञापन में किसानों को बीमा राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

नरसिंहपुर। जिले में पहले कम वर्षा और बाद में अति वर्षा के कारण खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सर्वे की मांग की है.

महासंघ के युवा इकाई के प्रांताध्यक्ष ऋषिराज पटेल और संगठन के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि जून-जुलाई और अगस्त माह में बारिश नहीं होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ था. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में हुई तेज बारिश के कारण शेष फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. साथ ही रोगों से भी सोयाबीन, उड़द और मूंग को नुकसान हुआ है. अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है. ज्ञापन में मांग की गई है कि 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाए.

मूंग और मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. डीजल के दाम कम किए जाएं. साथ ही यूरिया की कालाबाजारी को रोकने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. महासंघ के सदस्यों का कहना है कि यदि उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ज्ञापन में किसानों को बीमा राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.