नरसिंहपुर। प्रदेश में सड़कों के बदहाली की एक और तस्वीर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से सामने आई है. जहां आंखिवाड़ा के नेगुवां गांव में रास्ता कच्चा होने के कारण एम्बुलेंस नही पहुंच पाई. जिसके चलते ग्रामीणों ने मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल पंहुचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में उन्हें ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (Ambulance not reach )
खाट पर महिला की डिलेवरी: जानकारी के मुताबिक नेगुवां गांव के मार्ग में नदी पर कच्चा पुल होने के चलते मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है. यह कोई पहला मामला नही है जब मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया गया हो, इससे पहले भी इसी माह में एम्बुलेंस नही पंहुच पाने के कारण जमुनिया गांव में खाट पर ही महिला की डिलेवरी हुई थी. इसके बावजूद एकबार फिर से ऐसी ही परिस्थिति दोबारा निर्मित हुई है. जहां मरीज को इलाज के लिए खाट पर ले जाया गया. (Narsinghpur patient on cot) (MP Narsinghpur News) (MP bad road ) (Narsinghpur woman delivery on cot)