ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के मकर संक्राति मेले में बीजेपी व कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर की आरोपों की बौछार - अयोध्या मंदिर मुद्दे पर बहस

नरसिंहपुर में आयोजित मकर संक्राति के मेले में बीजेपी व कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार की. अयोध्या के राम मंदिर को लेकर दोनों दलों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. Narsinghpur Makar Sankranti mela

Narsinghpur Makar Sankranti mela
नरसिंहपुर मकर संक्राति मेले में बीजेपी व कांग्रेस के पंडाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 4:11 PM IST

नरसिंहपुर मकर संक्राति मेले में बीजेपी व कांग्रेस के पंडाल

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले में बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के पंडाल आमने-सामने लगते हैं. इस बार भी पंडाल लगाए गए. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे दलों पर जमकर आरोप लगाए. कांग्रेस ने जहां शंकराचार्यों के अपमान का मु्द्दा उठाया तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का मुद्दा उठाया.

एक-दूसरे दलों पर आरोप : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कांग्रेस नेता मनोहरलाल साहू ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार की तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष किए. दोनों दलों के बीच तीखी नोकझोंक सुनने के लिए लोग भी उपस्थित हुए. पुरानी परंपरा को लेकर नर्मदा तट के किनारे एक और बीजेपी का पंडाल लगा तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का पंडाल. दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी बात को लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे और लोग मजे लेते रहे. आजकल अयोध्या का मामला गर्म है. इसलिए इसी मुद्दे पर आरोपों का दौर चला.

ये खबरें भी पढ़ें...

अयोध्या मंदिर के मुद्दे पर बहस : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राम मंदिर के शुभारंभ का हम सभी स्वागत करते हैं. लेकिन राम मंदिर को लेकर बीजेपी जिस प्रकार से राजनीति कर रही है, उससे जनता में रोष है. अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसका शंकराचार्य तीखा विरोध कर रहे हैं. क्योंकि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के लोग नहीं चाहते थे कि मंदिर बने. अब मंदिर बन गया है तो भी विरोध कर रहे हैं.

नरसिंहपुर मकर संक्राति मेले में बीजेपी व कांग्रेस के पंडाल

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले में बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के पंडाल आमने-सामने लगते हैं. इस बार भी पंडाल लगाए गए. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे दलों पर जमकर आरोप लगाए. कांग्रेस ने जहां शंकराचार्यों के अपमान का मु्द्दा उठाया तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का मुद्दा उठाया.

एक-दूसरे दलों पर आरोप : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कांग्रेस नेता मनोहरलाल साहू ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार की तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष किए. दोनों दलों के बीच तीखी नोकझोंक सुनने के लिए लोग भी उपस्थित हुए. पुरानी परंपरा को लेकर नर्मदा तट के किनारे एक और बीजेपी का पंडाल लगा तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का पंडाल. दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी बात को लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे और लोग मजे लेते रहे. आजकल अयोध्या का मामला गर्म है. इसलिए इसी मुद्दे पर आरोपों का दौर चला.

ये खबरें भी पढ़ें...

अयोध्या मंदिर के मुद्दे पर बहस : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राम मंदिर के शुभारंभ का हम सभी स्वागत करते हैं. लेकिन राम मंदिर को लेकर बीजेपी जिस प्रकार से राजनीति कर रही है, उससे जनता में रोष है. अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसका शंकराचार्य तीखा विरोध कर रहे हैं. क्योंकि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के लोग नहीं चाहते थे कि मंदिर बने. अब मंदिर बन गया है तो भी विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.