नरसिंहपुर। जिले में राखी भैंसा गांव के एक परिवार ने दबंगों से परेशान होकर थाने में डेरा डाल लिया है. जानकारी के अनुसार, इस परिवार को दबंगों ने सिकमी के जमीनी विवाद पर गांव से बेदखल कर दिया है. पीड़ित परिवार ने पाटन में अपनी बेटी के घर रात गुजारी. सुबह होते ही पूरा परिवार सामान और मवेशियों को लेकर गोटेगांव थाने पहुंचा, जहां थाना प्रभारी को अपनी आपबीती बताई. इनकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान में रह गई. फिलहाल, पुलिस ने पूरी सुरक्षा के साथ इस परिवार को गांव छोड़ने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
दबंगों की ओर से किया जा रहा परेशानः पीड़ित परिवार ने बताया, 'जमीन विवाद के चलते दबंगों की ओर से हमें परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर हमने थाने में आकर डेरा डाल लिया है औऱ पुलिस से मदद करने की गुहार लगाई है.' परिवार के सदस्यों ने कहा कि हमें दबंगों से अपनी जान का खतरा है इसीलिए हम अपने साथ मवेशी और सामान को गाड़ी में भरकर थाने आए हैं.
जमीनी विवाद बना जान का दुश्मन: इस मामले को लेकर गोटेगांव थाने के एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि मामला दो पक्षों में जमीनी विवाद का है. उन्होंने कहा कि विवाद होने के बाद रात को पीड़ित परिवार अपनी बेटी के पास रुका था. अब वे वापस घर जाने के लिए पुलिस से सहायता चाहते हैं. एसआई ने कहा कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को समझाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.