नरसिंहपुर। कोरोना वायरस को लेकर आपदा प्रबंदन की बैठक का आयोजन किया गया. इसके लिए 13 करोड़ 81 लाख का प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा है. बता दें कि नरसिंहपुर जिला अभी तक ग्रीन जोन में है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि जून के महीने में ढाई हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. आपदा प्रबंधन की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि जिले की जनता और देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता ने अक्षरता से पालन किया है.
बैठक में 13 करोड़ 81 लाख रुपये की कार्ययोजना बनी है. स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं जैसे मास्क, वेंटिलेटर, दवाइयां सहित कई सुविधाएं शामिल हैं. इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है, अभी तक 6 करोड़ की राशि फंड में है. वहीं बाकि की राशि के लिए प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह फंड स्वीकृत करेंगे. जालम सिंह पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कोरोना से विजय पाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना लंबे समय तक चलेगा, इसके लिए कुछ रियायतें भी दी गई हैं. हम लोगों को साथ में आगे भी काम करना है, जिसके लिए शिथिलता प्रदान की गई है.
बैठक में रोजगार संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई. साथ ही लोगों को किस तरह से रोजगार उपलब्ध करवाया जाए इस पर भी चर्चा हुई. जल सरचनाएं, नदी नाले उन पर जो अतिक्रमण है, उसे हटाया जाए और उनका अधिग्रहण किया जाए. इसके अलावा सुझाव दिया गया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनाई गई सड़कों के किनारे पर वृक्षारोपण करवाया जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिले. इस तरह के कई अन्य सुझाव दिए गए, जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीप करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गए बजट से लोगों को काफी राहत मिलेगी. गरीब, जनता, छोटे व्यापारी सहित मध्यम वर्ग के लोगों को इस राहत पैकेज से सहायता मिलेगी.
जिले की जनता से निवेदन करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि सोशल डिस्टेंस हमारी ताकत है. कोरोना से बचने के लिए हम सब एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहे और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करें. जितना हो सके एक-दूसरे से कम मिले. मुंह पर मास्क लगाएं, हाथ धूलते रहे और प्रयास करें कि हम एक साथ 5 लोग इकट्ठा ना हो. जिले की जनता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, सजग रहने की जरूरत है .