नरसिंहपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस कांस्टेबल अनिल बेलवंशी मंगलवार रात स्टाफ नर्स के घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही कांस्टेबल का नर्स से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर कांस्टेबल ने स्टाफ नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद कांस्टेबल ने चाकू से नर्स पर कई वार किए. इस घटना में नर्स वहीं घायल होकर गिर पड़ी. चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद कांस्टेबल ने मौके पर सुसाइड कर लिया. नर्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दोनों जुन्नारदेव छिंदवाड़ा के रहने वाले : मामले के अनुसार पुलिस कांस्टेबल अनिल बेलवंशी मृतक अनिल बेलवंशी छिंदवाड़ा जिले के जुन्नरदेव का रहने वाला था. वहीं, नर्स भी जुन्नरदेव की रहने वाली थी. एक ही जगह के निवासी होने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके कुछ दिनों बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इससे परेशान होकर नर्स ने आरक्षक अनिल बेलवंशी के खिलाफ स्टेशन थाने में रेप का मामला दर्ज कराया. इसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई.
ALSO READ: |
पुलिस जांच में जुटी : मंगलवार को अचानक कांस्टेबल अनिल बेलवंशी स्टाफ नर्स के घर जा पहुंचा. वहां पहुंचते ही स्टाफ नर्स ने उसके आने का विरोध किया. इस पर कांस्टेबल ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का विरोध करने पर नर्स पर कांस्टेबल ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. खून से लथपथ होकर महिला मौके पर गिर गई. इसके बाद कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में थाना प्रभारी गौरव चांटे का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पूरी घटना की सच्चाई क्या है.