नरसिंहपुर। लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने और सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के करेली थाना अंतर्गत करपगांव के शिवांश होटल को खोला जा रहा था. इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो होटल को तत्काल बंद करवाकर सील कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार होटल संचालन मेला ग्राउंड के नियमों का पालन भी नहीं कर रहा था. दुकान को सील करने की कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी राजेश शाह, नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, रिचा कौरव, हल्का पटवारी प्रियंका अवस्थी, सचिव सुरेन्द्र पाराशर, रोजगार सहायक अमित शर्मा एवं ग्राम कोटवार उपस्थित थे.