ETV Bharat / state

Railways Station Redevelopment: यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, बोले-फग्गन सिंह कुलस्ते - रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को ऑनलाइन लॉन्च किया. एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. एमपी के कई रेलवे स्टेशन शामिल है. जिसमें नरसिंहपुर, गाडरवारा व करेली स्टेशन भी शामिल हैं.

Redevelopment of Narsinghpur Railway Station
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:45 PM IST

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान

नरसिंहपुर। भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया. इसमें नरसिंहपुर जिले में नरसिंहपुर, गाडरवारा व करेली स्टेशन भी शामिल हैं. इन स्टेशन पर भी भूमिपूजन कार्यक्रम हुए. इसमें स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह का बयान

रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास: भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की मिलने वाली सुविधाए स्टेशनों के चौड़ीकरण, पैदल पथ, विश्राम गृह और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण शामिल है. इसी के तहत जबलपुर संभाग की 7 स्टेशनों को शामिल किया गया है. नरसिंहपुर जिले में नरसिंहपुर गाडरवारा एवं करेली में भूमि पूजन कार्यक्रम हुए, जिसमें स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया है. इस कार्यक्रम में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अमृत काल के तहत यह एक विस्तार कार्य योजना है. बड़ी स्टेशनों का कायाकल्प और विकास बड़ी आसानी से होता है लेकिन छोटी स्टेशनों का कायाकल्प करना एक चुनौती होती है."

जबलपुर और भोपाल रेल मंडल ने मिलकर भेजा था प्रस्ताव: जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के साथ मिलकर हमने स्टेशनों की कार्य योजना तैयार कर केंद्रीय बोर्ड को भेजी थी. हमारे साथ स्टेशन स्वीकृत हुए हैं, जिसमें नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, गाडरवारा, पिपरिया भी शामिल हैं. लगभग 200 करोड़ की राशि इस परियोजना में लगाई जाएगी. पहले रेलवे का बजट होता था, जिसके अंतर्गत कार्य होते थे. लेकिन अब रेलवे को भी आम बजट में शामिल कर लिया गया है. राशि की कोई कमी नहीं है. बेहतर से बेहतर सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगे और रेलवे का भविष्य बहुत सुखद रहेगा.

नरसिंहपुर में रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

Also Read:

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने क्या कहा: वहीं गोटेगांव की श्रीधाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि "यह बहुत बड़ी सौगात है. अमृत काल के शुभ अवसर पर श्रीधाम रेलवे स्टेशन स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. जिसमें तमाम प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी." राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के तमाम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. यह हमारे लिए अमृत काल है. खासतौर से जबलपुर रेल मंडल संभाग के लिए स्वर्णिम अवसर है. उन्होंने आम लोगों से भी रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई रखने का भी आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान

नरसिंहपुर। भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया. इसमें नरसिंहपुर जिले में नरसिंहपुर, गाडरवारा व करेली स्टेशन भी शामिल हैं. इन स्टेशन पर भी भूमिपूजन कार्यक्रम हुए. इसमें स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह का बयान

रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास: भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की मिलने वाली सुविधाए स्टेशनों के चौड़ीकरण, पैदल पथ, विश्राम गृह और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण शामिल है. इसी के तहत जबलपुर संभाग की 7 स्टेशनों को शामिल किया गया है. नरसिंहपुर जिले में नरसिंहपुर गाडरवारा एवं करेली में भूमि पूजन कार्यक्रम हुए, जिसमें स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया है. इस कार्यक्रम में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अमृत काल के तहत यह एक विस्तार कार्य योजना है. बड़ी स्टेशनों का कायाकल्प और विकास बड़ी आसानी से होता है लेकिन छोटी स्टेशनों का कायाकल्प करना एक चुनौती होती है."

जबलपुर और भोपाल रेल मंडल ने मिलकर भेजा था प्रस्ताव: जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के साथ मिलकर हमने स्टेशनों की कार्य योजना तैयार कर केंद्रीय बोर्ड को भेजी थी. हमारे साथ स्टेशन स्वीकृत हुए हैं, जिसमें नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, गाडरवारा, पिपरिया भी शामिल हैं. लगभग 200 करोड़ की राशि इस परियोजना में लगाई जाएगी. पहले रेलवे का बजट होता था, जिसके अंतर्गत कार्य होते थे. लेकिन अब रेलवे को भी आम बजट में शामिल कर लिया गया है. राशि की कोई कमी नहीं है. बेहतर से बेहतर सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगे और रेलवे का भविष्य बहुत सुखद रहेगा.

नरसिंहपुर में रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

Also Read:

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने क्या कहा: वहीं गोटेगांव की श्रीधाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि "यह बहुत बड़ी सौगात है. अमृत काल के शुभ अवसर पर श्रीधाम रेलवे स्टेशन स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. जिसमें तमाम प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी." राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के तमाम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. यह हमारे लिए अमृत काल है. खासतौर से जबलपुर रेल मंडल संभाग के लिए स्वर्णिम अवसर है. उन्होंने आम लोगों से भी रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई रखने का भी आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.