नरसिंहपुर। पुलिस थाने से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया. वहीं इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
दरअसल यह मामला सुआतला थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर के बरमान चौकी का है, जहां 26 जुलाई की रात पिठहेरा निवासी परमलाल सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया था. मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही थी. तभी पुलिस की लापरवाही और अनदेखी के कारण नारायण सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद आरोपी युवक को इलाज के लिए चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
इस घटना के बाद से पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लग रहा है. जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह पर परमलाल सिंह की हत्या का आरोप है, परमलाल सिंह की हत्या चांवरपाठा स्थित अमरसिंह लड़िया के मकान में हुई थी. शुक्रवार को परमलाल के शव की तलाशी के लिए नर्मदा तट पर सर्चिंग की जा रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को डीआईजी अनिल माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एएसपी राजेश तिवारी ग्राम चांवरपाठा इस सनसनीखेज मामले में जांच कर रहे और अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली है.