ETV Bharat / state

MP Narsinghpur रेलवे ट्रैक पर मिला घर से गुम युवती का शव, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में भारी रोष - अस्पताल स्टाफ ने किया शर्मसार

नरसिंहपुर जिले के बसुरिया में एक घटना ने फिर लोगों को शर्मसार कर दिया है. बसुरिया की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती की लाश रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में मिली. हद तो तब हो जाती है जब 24 घंटे तक युवती का शव रेलवे ट्रैक के पास ही पड़ा रहता है और किसी के द्वारा इसकी सुध नहीं ली जाती. परिजनों ने शिकायत भी दर्ज कराई थी. शर्मसार करने वाली स्थति तब बनी जब पीएम कराने के लिए अस्पताल स्टाफ ने पीड़ितों से रिश्वत की मांग कर डाली. रिश्वत नहीं देने पर शव को बिना पैक किए ही सौंप दिया. MP Narsinghpur Crime news, Missing girl body found, Body on railway track, Fear of murder, Anger among villagers

Missing girl body found
रेलवे ट्रैक पर मिला घर से गुम हई युवती का शव
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:47 PM IST

नरसिंहपुर। परिजन अपनी गुमशुदा बेटी को तलाश रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के पास शव मिला तो होश उड़ गए. शव को देखते ही प्रथम दृष्टया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद सालीचौका उप थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. लेकिन यहां तो हद हो गई स्वीपर और पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने पीड़ित परिजनों से रिश्वत की मांग की.

अस्पताल स्टाफ ने किया शर्मसार : गरीब परिजनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को बिना पैक किए परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने जैसे तैसे कपड़ों से लपेटकर शव को अपने गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया. इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने उप थाने का घेराव करते हुए पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लोग मौत का सही कारण जानना चाहते थे.

प्रेमिका की लाश सूटकेस में भरकर ले जा रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर बनायी झूठी कहानी

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा : वहीं सालीचौका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा जो संवेदनहीनता और मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत की गई है, उक्त मामले में सख्त कार्रवाई की मांग बी लोगों ने की है. पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा परिजनों एवं ग्रामीणों को दिया है. MP Narsinghpur Crime news, Missing girl body found, Body on railway track, Fear of murder, Anger among villagers


नरसिंहपुर। परिजन अपनी गुमशुदा बेटी को तलाश रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के पास शव मिला तो होश उड़ गए. शव को देखते ही प्रथम दृष्टया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद सालीचौका उप थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. लेकिन यहां तो हद हो गई स्वीपर और पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने पीड़ित परिजनों से रिश्वत की मांग की.

अस्पताल स्टाफ ने किया शर्मसार : गरीब परिजनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को बिना पैक किए परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने जैसे तैसे कपड़ों से लपेटकर शव को अपने गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया. इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने उप थाने का घेराव करते हुए पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लोग मौत का सही कारण जानना चाहते थे.

प्रेमिका की लाश सूटकेस में भरकर ले जा रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर बनायी झूठी कहानी

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा : वहीं सालीचौका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा जो संवेदनहीनता और मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत की गई है, उक्त मामले में सख्त कार्रवाई की मांग बी लोगों ने की है. पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा परिजनों एवं ग्रामीणों को दिया है. MP Narsinghpur Crime news, Missing girl body found, Body on railway track, Fear of murder, Anger among villagers


Last Updated : Sep 26, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.