नरसिंहपुर। जिले के तहसील तेंदूखेड़ा में सिविल न्यायालय प्रांगण में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में कई मायनों में याद रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में कई लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में सिविल न्यायालय तेंदूखेड़ा मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया और तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत भी हैं.
Sehore Blood Donation Camp शिवराज के पुत्र कार्तिकेय ने रक्तदान शिविर में बढ़ाया उत्साह
रक्तदान करने की अपील : इस मौके पर अधिवक्ता संघ के साथ ही क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने भी रक्तदान किया. लगातार एक्सीडेंट और बढ़ती बीमारियों को देखते हुए किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो सके, जिसको लेकर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी व मजिस्ट्रेट ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. ने रक्तदान कर लोगों से बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई.