ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: माझी समाज की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सांसद ने सीएम को लिखा पत्र - नरसिंहपुर

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने माझी समाज की सालों से लंबित पड़ी मांगों और समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. जिसमें सांसद ने माझी समाज द्वारा सालों से की जा रही मांगों को पूरा करने की अपील की है.

MP Kailash Soni writes letter to CM for demands of Majhi society
माझी समाज की लंबित मांगों को पूरा करने सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:52 PM IST

नरसिंहपुर। माझी समाज की सालों से लंबित पड़ी मांगों और समस्याओं के समर्थन में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी उतर आए हैं. उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है. माझी समाज लगातार करीब 29 सालों से आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रहा है. सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि समाज के सामने आ रही समस्याओं को सुलझाया जाए. इन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएं जिसकी मांग सालों से की जा रही है. उन्होंने एक चिठ्ठी मुख्य सचिव सहित प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को और मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य विभाग को भी लिखा है. इसमें उन्होने माझी समाज के पर्याय माने जाने वाले ढीमर, भोई, केवट, कहार जाति के लोगों को भी प्रमाण पत्र जल्द जारी किये जाने के संबंध में कार्रवाई को आगे बढ़ाने की मांग की है.

उनकी इस मांग को लेकर सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि ये लोग कर्मठ, ईमानदार और कम चीजों से ही संतुष्ट होने वाले हैं. लिहाजा इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी को लेकर समाज के लोगों ने लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी को सम्मानित किया. समाज का कहना है कि माझी जनजाति प्रकरण के मामले में समाज के संवैधानिक हक और अधिकार को लेकर उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के सामने नीतिगत पक्ष रखा है. इससे लोगों को आज नहीं तो कल फायदा होगा. माझी समाज के लोगों ने कैलाश सोनी का शाल श्रीफल के साथ आभार पत्र सौंपा.

नरसिंहपुर। माझी समाज की सालों से लंबित पड़ी मांगों और समस्याओं के समर्थन में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी उतर आए हैं. उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है. माझी समाज लगातार करीब 29 सालों से आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रहा है. सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि समाज के सामने आ रही समस्याओं को सुलझाया जाए. इन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएं जिसकी मांग सालों से की जा रही है. उन्होंने एक चिठ्ठी मुख्य सचिव सहित प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को और मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य विभाग को भी लिखा है. इसमें उन्होने माझी समाज के पर्याय माने जाने वाले ढीमर, भोई, केवट, कहार जाति के लोगों को भी प्रमाण पत्र जल्द जारी किये जाने के संबंध में कार्रवाई को आगे बढ़ाने की मांग की है.

उनकी इस मांग को लेकर सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि ये लोग कर्मठ, ईमानदार और कम चीजों से ही संतुष्ट होने वाले हैं. लिहाजा इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी को लेकर समाज के लोगों ने लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी को सम्मानित किया. समाज का कहना है कि माझी जनजाति प्रकरण के मामले में समाज के संवैधानिक हक और अधिकार को लेकर उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के सामने नीतिगत पक्ष रखा है. इससे लोगों को आज नहीं तो कल फायदा होगा. माझी समाज के लोगों ने कैलाश सोनी का शाल श्रीफल के साथ आभार पत्र सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.