ETV Bharat / state

कोरोना काल में प्रशासन सख्त, 125 से अधिक दुकानें सील

author img

By

Published : May 15, 2021, 1:15 PM IST

नरसिंहपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस बीच जिले के बरमान में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई किया है. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे 125 से अधिक दुकानदारों के दुकान सील कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्हें आगे से कोई लापरवाही ना करने की हिदायत दी गई.

shops sealed in narsinghpur
नरसिंहपुर में दुकाने हुईं सील

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. नरसिंहपुर जिला प्रशासन शहर के चौक-चौराहों से लेकर हाट-बजारों तक मुस्तैद है. इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आई है. जिले के बरमान में दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर अपनी दुकानदारी कर रहे थे. सूचना मिलने पर करेली तहसीलदार एवं थाना टीआई ने चौकी प्रभारी अनिल भगत के साथ ग्राम बरमान में पहुंचकर 125 से अधिक दुकानों को सील करवाया. इसके साथ ही उन्हें आगे से कोई भी गलती ना करने की हिदायत भी दी गई.

125 से अधिक दुकानें सील
नरसिंहपुर जिले के बरमान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों की लापरवाही पर प्रशासन ने कार्रवाई किया है. आज करेली तहसीलदार और थाना टीआई की उपस्थिति में चौकी प्रभारी अनिल भगत के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्राम बरमान की लगभग 125 से अधिक दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि दुकान खोलने का प्रयास ना करें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कालाबाजारी करते पकड़ा गया कंट्रोल शॉप का सेल्समैन, SDM ने दुकान को किया सील

बरमान रेड जोन घोषित

बरमान में कोरोना के मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यह क्षेत्र रेड जोन में आ चुका है. इसके चलते आज यहां की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई. इलाके में घर से बाहर बेवजह निकलने वालों को समझाइश भी दी गई कि वह अपने घरों में ही रहें. इस दौरान आयुष टीम ने काढ़े का भी वितरण किया. इस कार्रवाई में राजस्व की टीम और ग्राम पंचायत के सदस्य भी मौजूद रहे.

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. नरसिंहपुर जिला प्रशासन शहर के चौक-चौराहों से लेकर हाट-बजारों तक मुस्तैद है. इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आई है. जिले के बरमान में दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर अपनी दुकानदारी कर रहे थे. सूचना मिलने पर करेली तहसीलदार एवं थाना टीआई ने चौकी प्रभारी अनिल भगत के साथ ग्राम बरमान में पहुंचकर 125 से अधिक दुकानों को सील करवाया. इसके साथ ही उन्हें आगे से कोई भी गलती ना करने की हिदायत भी दी गई.

125 से अधिक दुकानें सील
नरसिंहपुर जिले के बरमान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों की लापरवाही पर प्रशासन ने कार्रवाई किया है. आज करेली तहसीलदार और थाना टीआई की उपस्थिति में चौकी प्रभारी अनिल भगत के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्राम बरमान की लगभग 125 से अधिक दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि दुकान खोलने का प्रयास ना करें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कालाबाजारी करते पकड़ा गया कंट्रोल शॉप का सेल्समैन, SDM ने दुकान को किया सील

बरमान रेड जोन घोषित

बरमान में कोरोना के मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यह क्षेत्र रेड जोन में आ चुका है. इसके चलते आज यहां की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई. इलाके में घर से बाहर बेवजह निकलने वालों को समझाइश भी दी गई कि वह अपने घरों में ही रहें. इस दौरान आयुष टीम ने काढ़े का भी वितरण किया. इस कार्रवाई में राजस्व की टीम और ग्राम पंचायत के सदस्य भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.