नरसिंहपुर। प्रदेश में भारी बारिश के बाद किसानों पर आफत आन पड़ी है. जिले के गोटेगांव में अत्याधिक बारिश से खेतो में लगी मूंग, उड़द की फसल पूरी तरह से खराब तो हो ही गई थी. अब खेतो में लगी मक्के की फसल में अंकुरण निकल आया है जिस पर किसानों का कहना है कि अंकुरण निकलने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
प्रशासनिक अधिकारी मक्का फसल में 20 प्रतिशत का नुकसान होना बता रहे है और सर्वे करने के बाद मुआवजा देने की बात कह रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी और ध्यान नही दे रही है. अभी मुंग, उड़द की फसल का भुगतान भी नही हुआ ऐसे में जो मक्का फसल में नुकसान हुआ है वह कैसे मिल पायेगा. यह किसानो के लिये काफी चिंता का विषय बन गया है.
किसानों का कहना है की लगातार हो रही बारिश से खेत में लगी मक्के की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार के अब जल्द से जल्द राहत राशि उपलब्ध करानी चाहिए.